6.1 कक्षा *षष्ठी* प्रथम: पाठ: (शब्दपरिचयः - 1 ) Class 6th, Lesson-1 ( ShabdParichaya - 1 )
6.1 कक्षा *षष्टी*
प्रथम: पाठ: (शब्दपरिचयः - 1)
Class 6th, Lesson-1
( ShabdParichaya - 1)
************************************
नमोनमः।
षष्ठीकक्ष्यायाः रुचिरा भाग- 1 इति पाठ्यपुस्तकस्य शिक्षणे स्वागतम् ।
अद्य वयं प्रथमं पाठं पठामः।
पाठस्य नाम अस्ति शब्दपरिचयः - 1
पाठः अयं अकारान्त पुंलिङ्गशब्दानां विषये अस्ति।
संस्कृते त्रिविधाः शब्दाः सन्ति।
1) पुंलिङ्गशब्दाः ।
2) स्त्रीलिङ्गशब्दाः
3) नपुंसकलिङ्गशब्दाः।
इदानीं पुंलिङ्गशब्दान् पश्याम:-
1) विद्यालय:।
2) छात्रः।
3) अध्यापकः।
4) देवालय:।
5) चषक:।
************************************
अकारान्त-
अकार (अ) है अंत में जिसके ।
अकारान्त पुलिंग वे शब्द होतें हैं जिन पुलिंग शब्दों के अंत में "अ" वर्ण होता है।
यथा-
चषक- च् +अ+ ष् +अ+ क्+ अ।
इस प्रकार इस शब्द के अंत में अ वर्ण है अतः यह शब्द अकारान्त कहलाता है।
अन्य उदाहरण-
सौचिक:, शुनक:, बलिवर्द:, स्यूत:, वृद्ध: आदि।
************************************
1) एषः कः?
अर्थ- यह क्या है?
एषः चषकः।
यह गिलास है।
किम् एषः बृहतः?
क्या यह बड़ा है?
न, एषः लघुः।
नहीं, यह छोटा है।
-------------------------------------------------
2) सः कः?
अर्थ- वह क्या है?
स: सौचिक:।
वह दर्जी है।
सौचिकः किं करोति?
दर्जी क्या करता है?
किं स: खेलति?
क्या वह खेलता है?
न, स: वस्त्रं सीव्यति।
नहीं, वह तो कपड़े सिलता है।
-------------------------------------------------
3) एतो कौ?
अर्थ-
यह दोनों कौन है?
एतौ शुनकौ स्त:।
यह दोनों कुत्ते है।
किम् एतौ गर्जत:?
क्या यह दोनों गरजते हैं?
न, एतौ उच्चैः बुक्कतः।
नहीं, यह दोनों जोर से भौंकते हैं।
-------------------------------------------------
4) तौ कौ?
अर्थ-
वह दोनों क्या है?
तौ बलिवर्दौ स्तः।
वह दोनों बैल हैं।
किं तौ धावतः?
क्या वह दोनों भाग रहे हैं?
न, तौ क्षेत्रं कर्षतः।
नहीं, वह दोनों खेत जोत रहे हैं।
-------------------------------------------------
5) ऐते के?
अर्थ-
यह सब क्या है?
ऐते स्यूताः सन्ति।
यह सब थैलें हैं।
किम् ऐते हरितवर्णाः?
क्या ये हरे रंग के हैं?
नहि, ऐते नीलवर्णा: सन्ति।
नहीं, ये सब तो नीले रंग के हैं।
-------------------------------------------------
6) ते के?
अर्थ-
वे सब क्या हैं?
ते वृद्धा: सन्ति।
वे बूढ़े हैं।
किं ते गायन्ति।
क्या वे गा रहे हैं?
नहि ते हसन्ति।
नहीं, वे सब हस रहे हैं।
************************************
पुंलिङ्ग-शब्दाः
-समीप के लिए-
एकवचन द्विवचन बहुवचन
एषः एतौ एते
(यह) (यह दोनों) (यह सब)
-दूर के लिए-
सः तौ ते
(वह) (वह दोनों) (वह सब)
-------------------------------------------------
कः कौ के
(क्या है) (क्या हैं) (क्या हैं)
************************************
(1) पठनाय ( NCERT Book in PDF)
https://drive.google.com/file/d/1cLTCRcjNOnynIV2XBITJnzDje1jFjg2D/view?usp=drivesdk
(2) श्रवणाय (Audio All Lessons)-
https://ciet.nic.in/pages.php?id=ruchira-i&ln=en
(3) दृश्य-श्रव्य (Video)
1.1
https://youtu.be/dALt1f1JMVg
1.2
https://youtu.be/N5EDHjlSKs0
1.3
https://youtu.be/fHTzZVylJ08
(4) अभ्यासाय (Worksheet )
https://drive.google.com/file/d/1jDzvwziWFzBNWWOhsZkrJaPtF8hLdsCE/view?usp=drivesdk
(5) अभ्यास-कार्यम् -प्रश्नोत्तराणि
(Lesson Exercise - PPT)
https://drive.google.com/file/d/1jXzB9Fg8FxKGA63hZ4F1qhjN5s_xCRs6/view?usp=drivesdk
--------------------------------------------
प्रेरणादायक गीत
ये वक्त न ठहरा है ये वक्त न ठहरेगा (गीत)
https://youtu.be/Kshr8cDF9D0
Comments
Post a Comment