6.4.1 कक्षा *षष्ठी* चतुर्थ: पाठ: (विद्यालय: ) Class 6th, Lesson - 4 ( VidyalayaH)
6.4 कक्षा *षष्ठी*
चतुर्थ: पाठ: (विद्यालय: )
Class 6th, Lesson - 4
( VidyalayaH )
************************************
नमोनमः।
षष्ठीकक्ष्यायाः रुचिरा भाग- 1 इति पाठ्यपुस्तकस्य शिक्षणे स्वागतम् ।
अद्य वयं चतुर्थं पाठं पठामः।
पाठस्य नाम अस्ति विद्यालय:।
अहं डॉ. विपिन:।
************************************
प्रस्तुत पाठ में विद्यालय से सम्बंधित वाक्य दिए गए हैं तथा शिक्षक और विद्यार्थियों के मध्य संस्कृत में सरल-संवाद प्रस्तुत किया गया है तथा सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किया गया है यथा- तव, मम, एषा, एतानि आदि।
--------------------------------------------
एषः विद्यालयः।
अर्थ-
यह विद्यालय है।
अत्र छात्राः शिक्षकाः, शिक्षिकाः च सन्ति।
अर्थ-
यहां छात्र, शिक्षक और शिक्षिकाएं होती है।
---------------------------------------
एषा सङ्गणकयन्त्र-प्रयोगशाला अस्ति।
अर्थ-
यह कंप्यूटर की प्रयोगशाला है।
एतानि सङ्गणकयन्त्राणि सन्ति।
अर्थ-
यह अनेक कंप्यूटर है।
---------------------------------------
एतत् अस्माकं विद्यालयस्य उद्यानम् अस्ति।
अर्थ-
यह हमारे विद्यालय का बगीचा है।
उद्याने पुष्पाणि सन्ति।
अर्थ-
बगीचे में फूल है।
वयम् अत्र क्रीडामः पठामः च।
अर्थ-
हम सब यहां खेलते और पढ़ते हैं।
---------------------------------------
ऋचा - तव नाम किम्?
अर्थ-
ऋचा - तुम्हारा क्या नाम है।
प्रणव - मम नाम प्रणवः। तव नाम किम्?
अर्थ-
प्रणव - मेरा नाम प्रणव है। तुम्हारा नाम क्या है?
ऋचा - मम नाम ऋचा। त्वं कुत्र पठसि?
अर्थ-
ऋचा - मेरा नाम ऋचा है। तुम कहां पढ़ते हो।
प्रणवः - अहम् अत्र एव पठामि।
अर्थ-
प्रणव - मैं यही पढ़ता हूं।
ऋचा - अहम् अपि अत्र एव पठामि।
अर्थ-
ऋचा - मैं भी यही पढ़ती हूं।
इदानीम् आवां मित्रे स्वः।
अर्थ-
अब हम दोनों मित्र हैं।
---------------------------------------
शिक्षिका - छात्राः! यूयं किं कुरुथ?
अर्थ-
शिक्षिका विद्यार्थियों तुम सब क्या कर रहे हो
छात्राः - आचार्ये! वयं गच्छामः।
अर्थ-
सभी विद्यार्थी - शिक्षिका (संबोधन)! हम जा रहे हैं।
शिक्षिका - यूयं कुत्र गच्छथ।
अर्थ-
शिक्षिका - तुम सब कहां जा रहे हो।
छात्राः - वयं सभागारं गच्छामः।
अर्थ-
सभी विद्यार्थी - हम सब सभागार को जा रहे हैं।
शिक्षिका - युष्माकं पुस्तकानि कुत्र सन्ति?
अर्थ-
शिक्षिका - तुम सब की पुस्तकें कहां है
छात्राः - अस्माकं पुस्तकानि अत्र सन्ति।
अर्थ-
सभी विद्यार्थी - हमारी पुस्तिकाएं यही है।
---------------------------------------
शिक्षकः- छात्रौ! युवां किं कुरुथः?
अर्थ-
शिक्षक - विद्यार्थियों तुम दोनों क्या कर रहे हो।
छात्रौ - आचार्य!आवां श्लोकं गायावः।
अर्थ-
दोनों छात्र - आचार्य (शिक्षक)! हम दोनों श्लोक गा रहे हैं।
शिक्षकः - शोभनम्, किं युवां श्लोकं न लिखथः?
अर्थ-
शिक्षक - अच्छा, क्या तुम दोनों श्लोक नहीं लिख रहे हो?
छात्रौ - आवां लिखावः, पठावः, गायावः, चित्राणि अपि रचयावः।
अर्थ-
दोनों छात्र - हम दोनों लिख रहे हैं, पढ़ रहे हैं, गा रहे हैं और चित्र भी बना रहे हैं।
शिक्षकः- बहुशोभनम्?
अर्थ-
शिक्षक - बहुत अच्छे।
************************************
(1) पठनाय ( NCERT Book in PDF)
https://drive.google.com/file/d/1c_ReoiLcfpaF2EvVmD27TznPhVZYuq4Q/view?usp=drivesdk
(2) श्रवणाय (Audio)-
https://drive.google.com/file/d/10NESb4qLzZvB2XpBav5Qh43yWkR-1aH0/view?usp=drivesdk
(3) दृश्य-श्रव्य (Video)
6.1 पाठ: शब्दर्था: च
https://youtu.be/9CR4Ivoh8cU
डॉ. विपिनः
पाठ अभ्यास च
https://youtu.be/AdZ4fOw_XBY
By - Kailash Sharma
-----------------------
http://sanskritprabha.blogspot.com/2020/06/642-class-6th-lesson-4-vidyalayah.html
-----------------------
सर्वनाम-प्रयोग:
https://youtu.be/nYj0ewv71-g
OnlinesamskrTutorial
************************************
Comments
Post a Comment